25 C
Bilāspur
Monday, July 7, 2025
spot_img

टिकरापारा में जर्जर दीवार गिरने से मचा हड़कंप, भारी घटना टली, रहवासियों का प्रशासन पर गुस्सा, मुआवजे की मांग तेज

बिलासपुर, शहर के टिकरापारा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। यहां एक गली में स्थित कमजोर दीवार रविवार सुबह अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इससे आसपास के लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरने वाली दीवार भाटिया ग्रुप की बताई जा रही है, जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी।

लगातार बारिश के चलते दीवार और भी कमजोर हो गई थी। रविवार सुबह यह अचानक गिर पड़ी, जिससे पास में खड़ी दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कुल मिलाकर सात वाहन इस हादसे में प्रभावित हुए हैं।स्थानीय निवासियो का कहना है कि यह हादसा अगर दिन में या बच्चों की उपस्थिति में होता तो बड़ा जानमाल का नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि यह दीवार काफी समय से कमजोर अवस्था में थी, जिसकी शिकायत पहले भी की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

घटना के बाद प्रभावित रहवासियों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने मौके पर जमा होकर प्रशासन और दीवार मालिक के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि इतने बड़े हादसे के बावजूद तीन-चार घंटे तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रशासन से तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है। उनका कहना है कि जिन लोगों की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए ताकि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकें।

इस बीच नगर निगम और आपदा प्रबंधन विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि बारिश से पहले जर्जर दीवारों की जांच और मरम्मत का कार्य क्यों नहीं कराया गया, जबकि ऐसे हादसे हर साल होते हैं। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। रहवासी एकजुट होकर अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन कब हरकत में आता है और प्रभावितों को राहत मिलती है या नहीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles