
कोटा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की जांच के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेतना अभियान के तहत सक्रिय कोटा पुलिस ने ग्राम नगचुई निवासी हीरा सिंह नेताम को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में घूम-घूमकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। आरोपी के खिलाफ दो अलग-अलग मामलों में अपराध दर्ज था एक बहतराई स्थित मकान से 70 हजार रुपए के जेवर चोरी और दूसरा सिलाई मशीन चोरी का मामला।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और एसडीओपी नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी की पहचान की। पूछताछ में आरोपी ने भरारी और कोटा में चोरी की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से एक पुराना सिलाई मशीन और 1500 रुपए नकद जब्त किए हैं।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंग नवरंग, एएसआई नहारू राम साहू, प्रधान आरक्षक सत्यप्रकाश यादव और आरक्षक सोमेश्वर साहू की विशेष भूमिका रही।