
चांपा रेलवे स्टेशन पर सक्रिय अंतर-जिला बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में चांपा पुलिस और आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है।दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं,जिनकी कुल कीमत लगभग 8 लाख रुपये आंकी गई है।यह गिरोह रायपुर, रायगढ़, कोरबा, खरसिया, सक्ती जैसे रेलवे स्टेशनों से गाड़ियां चुराकर दूसरे जिलों में छिपाते थे।प्रार्थी राधेश्याम धिरहे की शिकायत पर जांच शुरू हुई थी, जिसने 5 जुलाई को चांपा स्टेशन से अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो संदिग्ध युवक बाइक ले जाते दिखे, जिसके आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रोशन भट्ट रायगढ़ निवासी और प्रमोद चौहान निवासी कोरबा हैं। पूछताछ में उन्होंने खुलासा किया कि वे ट्रेन में सामान बेचने के बहाने अलग-अलग स्टेशन पर घूमते थे और सुनसान पार्किंग क्षेत्रों में खड़ी मोटरसाइकिलों को निशाना बनाकर चोरी करते थे। दोनों के कब्जे से हीरो, यामाहा, बजाज, होंडा आदि कंपनियों की कुल 10 मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, RPF प्रभारी पुरुषोत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक डीके हरवंश, बेल्सज्जर लकड़ा, ASI लम्बोदार सिंह समेत पुलिस और RPF की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है और गिरोह से जुड़ी अन्य कड़ियों की तलाश जारी है।