
जांजगीर-चांपा जिले में झमाझम मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर,, नवागढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुथूर के कंजीनाला में बाढ़ आ गई जिसकी वजह से खेती और गली मोहल्ले में पानी भर गया लेकिन प्रशासनिक उदासीनता की वजह से यहां के ग्रामीण काफी परेशानहैं। जरा गौर से देखिए इन तस्वीरों को यह तस्वीर एक छोटे से गांव कुथूर की तस्वीर है, जहां पिछले कई दिनों से हो रहे झमाझम मूसलाधार बारिश से गांव के कांजी नाले जल स्तर बढ़ गया, और जल स्तर इतना बढ़ गया कि गांव के गलियों में पानी जग घुसा

जहां खेत तरफ जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह ब्लॉक हो गया, सैकड़ो एकड़ खेतों का फसल पानी का जलस्तर बढ़ने से डूब कर बर्बाद हो गया,, और लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर उसी रास्ते से आवागमन करते दिख रहे हैं। ग्राम पंचायत कुथूर में जायजा लेने प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंची .जैसे मानो जिम्मेदार अफसरों की आंखें अभी भी बंद हैं,, और ये बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि तेज बारिश होने के कारण पुल के ऊपर पानी का तेज बहाव हो रहा है और इसी के ऊपर से लोग अपनी आवागमन कर रहे हैं,, जिससे कभी भी समय अप्रिय घटना हो सकती है ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों को ईश्वर संज्ञान लेना चाहिए और जल्द से जल्द यहां सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए ताकि लोगों को सुविधा मिल सके।