आज सुबह लगभग सात बजे फिर अकलतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पीपरसत्ती में पेन्डरी तालाब में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की पिकअप पलट गई है । पिकअप पीपरसत्ती के लालबन नाम जगह पर पलटीं है जहां पिकअप पलटी है वहां एक बड़ा सा प्राकृतिक तलैया है बताया जा रहा है कि पड़ोसी गांव मधुआ से महावीर केवट , सविता केवट, नरेश लस्कर, राधा बाई उमेद बाई , बिंद्रा बाई और तेरस बाई मुंगेली के पेड्री तालाब स्नान करने सुबह सात बजे निकले मुश्किल से एक किलोमीटर पीपरसत्ती की सीमा पर पहूचे ही थे कि पिकअप पलट गई और हड़कंप मच गया। सुबह का समय था इसलिए ज्यादा चहल-पहल भी नहीं थी । घायलों ने फोन करके घरवालों को खबर की और सबको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा ले जाया गया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है । लगभग माह भर पूर्व इसी तरह पेनडरी तालाब से वापिस आते हुए कोटमी सोनार में पिकअप पलट गई थी और उनमें से एक की मौत हो गई थी.


