

रतनपुर – सावन मास के अंतिम सोमवार को वृदेश्वर (बूढ़ा) महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बेलपन से पैदल कांवड़ यात्रा कर भगवान शिव को जल अर्पित किया।सवेरे से ही मंदिर प्रांगण में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे। भक्तों ने बेलपत्र, दूध और गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि और मंगलकामनाएं मांगी।इस विशेष अवसर पर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव भी मंदिर पहुंचे और भगवान वृदेश्वर महादेव के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति द्वारा विशेष प्रबंध किए गए थे। मंदिर तक जाने वाले रास्तों में साफ-सफाई, पेयजल और स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी।