
बिलासपुर :- तोरवा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गांजा बिक्री करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे स्टेशन गेट नंबर 3 के पास से 27 वर्षीय आरोपी रज्जब खान को 4.500 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग के बैग में गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से दबोच लिया।आरोपी रज्जब खान, निवासी नवापारा पोड़ी, थाना सकरी, के कब्जे से 4.500 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ की जब्ती के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।