बिलासपुर में हर तरफ गणेश विसर्जन की धूम देखी जा रही है। इसी क्रम में अशोकनगर के गजानन गणेश उत्सव समिति द्वारा बहुत ही मनमोहक ढंग से गणेश जी को विदाई दी गई। गणेश विसर्जन अवसर पर पारंपरिक नृत्य कर्मा का आयोजन किया गया और महिलाओ एवं युवतियो ने नृत्य कर भगवान गणेश को धूमधाम से विदाई दी। इसके साथ ही अशोक नगर निवासियों ने भोग भंडारे का आयोजन किया। गणेश विसर्जन के दौरान आतिशबाजियों के साथ ढोल नगाड़े की धुन में भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर भगवान गणेश जी का विसर्जन किया जा रहा है। इसके साथ ही हमारे पारंपरिक नृत्य को विसर्जन में प्रस्तुत करने की एक छोटी सी पहल की जा रही है। प्रतिमाओं को घाट पर लेकर पहुंचे भक्तों ने भगवान गणेश की आरती की और अगले बरस उन्हें जल्दी आने की कामना करते हुए उनकी प्रतिमा को अरपा नदी के जल में प्रवाहित कर दिया।

