

बिलासपुर:- जिले में पुलिसिंग को डिजिटल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से रविवार को पुलिस लाइन बिलासागुड़ी में ई-समन मोबाइल एप और पोर्टल के उपयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और 7th डिस्ट्रिक्ट एवं एडिशनल सेशंस जज वेंसेस्लास टोप्पो ने एप के महत्व और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ई-समन मोबाइल एप से मैनपावर और समय की बचत होगी, साथ ही तामीली में गलती की संभावना कम और सफलता की संभावना अधिक होगी।उन्होंने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को बेसिक पुलिसिंग के साथ साइबर अपराध रोकथाम, ई-साक्ष्य, ई-चालान और ई-समन जैसे डिजिटल टूल्स को अपनी कार्यवाही में शामिल करने के निर्देश दिए।जज वेंसेस्लास टोप्पो ने प्रशिक्षण में बताया कि कैसे ऑनलाइन जारी समन की जानकारी मोबाइल एप से प्राप्त कर उसकी तामीली की जा सकती है और रिपोर्टिंग तक की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। उन्होंने कोर्ट और पुलिस के बीच इस एप से समन प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल, अर्चना झा, रामगोपाल करियारे, डीएसपी रश्मित कौर चावला, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, सभी थाना-चौकी प्रभारी और कोर्ट मोहर्रिर सहित माननीय न्यायालय के बृजेंद्र सिंह व सूर्यकांत पांडेय उपस्थित रहे।