
बिलासपुर :- ऑपरेशन प्रहार के तहत सकरी थाना और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने उड़ीसा से लाई जा रही 30 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो कार, ₹2.5 लाख नगद और तीन मोबाइल फोन सहित कुल 20 लाख 34 हजार की संपत्ति जब्त की है। कार्रवाई में चोरभट्ठी खुर्द निवासी मां-बेटा और उड़ीसा के दो सप्लायर शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक 31 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली कि कांति पाण्डेय और उसका पुत्र गिरीशचंद पाण्डेय अपने घर के सामने नीली बलेनो कार में गांजा रख रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि गांजा उड़ीसा से दीपक गण्डा और दिलेश्वर नायक लेकर आए थे, जिन्हें ₹2.5 लाख देकर वापस भेजा गया। घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को सफेद आर्टिगा कार से रास्ते में पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपियों में कांति पाण्डेय, गिरीशचंद पाण्डेय, दीपक गण्डा और दिलेश्वर नायक शामिल हैं।चारों के खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई आगे भी तेज रहेगी।