30.4 C
Bilāspur
Tuesday, August 5, 2025
spot_img

उसलापुर स्टेशन पर शुरू हुई “ड्रॉप एंड गो” सुविधा,सात मिनट तक निःशुल्क पार्किंग, बूम बैरियर से पूरी पारदर्शिता…

बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले उसलापुर स्टेशन को अब एक नई पहचान मिल गई है। यहां शुरू की गई “ड्रॉप एंड गो” सुविधा के तहत यात्रियों को सात मिनट तक निःशुल्क पार्किंग की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा पूरी तरह तकनीक आधारित है और स्वचालित बूम बैरियर सिस्टम से वाहन का प्रवेश और निकास रिकॉर्ड किया जाएगा।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के उसलापुर स्टेशन को यात्री सुविधाओं में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में यहां “ड्रॉप एंड गो” प्रणाली लागू की गई है। अब स्टेशन पर अपने परिजनों को छोड़ने या लेने आने वाले यात्रियों को सात मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।स्टेशन परिसर में स्थापित स्वचालित बूम बैरियर सिस्टम वाहन के आगमन और प्रस्थान समय को स्वतः रिकॉर्ड करता है। सात मिनट के भीतर निकलने पर पार्किंग शुल्क शून्य रहेगा, जबकि इसके बाद मोटरसाइकिल, ऑटो और चारपहिया वाहनों के लिए निर्धारित शुल्क लागू होगा।पार्किंग शुल्क को लेकर पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए दर सूची स्टेशन परिसर में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित की गई है। रेलवे का मानना है कि यह व्यवस्था यात्रियों को सुविधा देने के साथ-साथ यातायात नियंत्रण और पार्किंग विवादों को भी खत्म करेगी।
सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह का कहना है कि ड्रॉप एंड गो सुविधा स्टेशन को स्मार्ट और यात्री अनुकूल बनाने की दिशा में अहम कदम है।यह न केवल यात्रियों को तेज और सुविधाजनक पार्किंग सेवा देगा, बल्कि पूरा सिस्टम पारदर्शी और विवाद-मुक्त रहेगा।उसलापुर स्टेशन ने इस नई शुरुआत के साथ पूरे ज़ोन में एक मिसाल कायम की है।आने वाले समय में इसी तरह की सुविधा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी लागू करने की योजना है।यात्रियों की सुविधा और अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे के ये कदम निश्चित रूप से सराहनीय हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles