
आगे चलकर खेल को कैरियर बनाने के इच्छुक किशोर उम्र के गर्ल्स बॉयस की बैडमिंटन की ओपन प्रतियोगिता पुलिस मैदान के कोर्ट मे दो दिन चलेगी। पहले दिन ज्यादातर सिंगल्स मुकाबले हुए।अंडर 13,15 ,17 के बच्चों मे खेल के प्रति गजब का उत्साह दिखा। नेट के दोनों तरफ दमखम दिखाते वो दूसरे की साइड मे शटल गिराने पूरी ताकत से शॉर्ट मार रहे थे।, कम उम्र मे ही परिजन अपने बच्चों को बैडमिंटन खेल मे पारंगत करने उन्हें कोच की निगरानी उपलब्ध कराते है। पढ़ाई के साथ हुनर इस दौर मे अब कामन हो चला है। इसमें खेल को प्राथमिकता दिया जाता है क्योंकि इसका संबंध स्वास्थ्य से है।

अब तक सैकड़ों बच्चों को बैडमिंटन कला मे पारंगत बना चुके शहर के नेशनल प्लेयर कमल राय की निगरानी मे प्रतियोगिता संचालित की जा रही है।बिलासपुर समेत मुंगेली तखतपुर बिल्हा रतनपुर चकरभाठा सीपत और रेलवे परिक्षेत्र से बड़ी संख्या मे आए बच्चों ने बैडमिंटन के ओपन टूर्नामेंट मे भाग लिया। पुलिस लाइन के बैडमिंटन कोर्ट मे बैठे परिजन उन्हें सांसे थामकर देख रहे थे। इस खेल मे काफी एनर्जी खर्च होती है। कम उम्र मे खेलने से उनकी बॉडी ज्यादा मजबूत होगी।