छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में चार सूत्रीय मांगों को लेकर मशाल रैली निकाली गई। कर्मचारियों का कहना है कि अब तक कर्मचारियों के हित के मुद्दो पर राज्य शासन द्वारा किसी प्रकार के कार्रवाई नहीं किए जाने से प्रदेश के नाराज कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रांतीय निकाय के आह्वान पर चार चरणों में राज्य शासन का ध्यान आकृष्ट करने आंदोलन का फैसला लिया है। तीसरे चरण में मशाल रैली निकाल शहर के कोनहेर गार्डन से नेहरू चौक तक विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, केंद्र के समान गृह भत्ता, 240 दिन के स्थान पर 300 दोनों का अर्जित अवकाश और चार स्तरीय वेतनमान के साथ स्थानीय मांगों में बिलासपुर को बी-2 श्रेणी तथा रेलवे स्टेशन के प्राचीन भवन को ऐतिहासिक भवन घोषित करने समेत अन्य मांग शामिल है। इस बीच जिले के कर्मचारी एवं अधिकारी कोनहेर गार्डन में एकत्रित होकर संक्षिप्त सभा आयोजित करते हुए अपनी मांगों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया। इसके बाद मसाल रैली निकाल कर नारे बाजी करते हुए नेहरू चौक पहुंचकर तहसीलदार मुकेश देवांगन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया |
