कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने जिला कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। नगर निगम द्वारा तैयार यह रथ विशेषकर शहर के कम मतदान क्षेत्रों में फेरे लगाएगी। लोगों से संपर्क कर चुनाव आयोग के शत प्रतिशत मतदान का संदेश देगी। नगर निगम आयुक्त अमित कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। निर्वाचन कार्यालय को पोस्टल बैलेट के लिए इच्छुक लोगों की प्रस्तावित सूची 10 अप्रैल को शाम 5 बजे तक प्रेषित किया जाना है ताकि वांछित संख्या में आवेदन उपलब्ध कराए जा सके।

पोस्टल बैलेट से मतदान करने के इच्छुक लोग ईपिक कार्ड नंबर सहित जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड तक जानकारी अनिवार्य रूप से दें ताकि जिला निर्वाचन कार्यालय को जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। डाक मतपत्र के लिए आवेदन देने पर बूथ पर जाकर मतदान देने की पात्रता नहीं रह जायेगी।