
बिलासपुर- कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तखतपुर विकासखण्ड के सकरी स्थित वन चेतना केंद्र में मैदानी स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसानों का पंजीयन कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वर्तमान में 66% किसानों का पंजीयन हो चुका है। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 14 अगस्त करने की जानकारी दी और अधिक से अधिक किसानों को इस अवधि में बीमा कराने की अपील की। उन्होंने बाजार की मांग के अनुरूप फसल उत्पादन, फसल विविधिकरण और जल संरक्षण पर जोर दिया।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस बार केवल एग्रीस्टेक पोर्टल में पंजीकृत किसानों से ही धान खरीदी की जाएगी, इसलिए जो किसान अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वे तुरंत च्वाइस सेंटर या लोक सेवा केंद्र में पंजीयन करा लें। उन्होंने छोटी जोत वाले किसानों की समृद्धि के लिए धान के साथ दलहन, तिलहन और नकदी फसलों की खेती की सलाह दी और सफल उदाहरण भी साझा किए।बैठक में उप संचालक कृषि पी.डी. हथेश्वर, एसडीएम शिवकुमार कंवर, खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और नैनो यूरिया व नैनो डीएपी के प्रति किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए।