कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को अब एक नया लुक नजर आएगा ।पुराने प्रतीक्षालय को तोड़कर नया गार्डन बनाया गया है, 94 लाख रुपए से निर्मित गार्डन में दांडी मार्च का चित्रण किया गया है,1931 में नमक कानून यात्रा में शामिल लोगों की प्रतिमा लगाई गई है ।यहां बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, वही आकर्षक लाइटिंग और फाउंटेन लगाए गए हैं, जिसका 2 अक्टूबर को उद्घाटन करने की बात कही जा रही है ।कलेक्टर से मिलने आने वाले लोगों को अब एक सुकून भरा माहौल मिलेगा, फरियादी बैठकर कलेक्टर का इंतजार कर सकते हैं दूर-दूर से आने वाले ग्रामीणों को भी एक शांत और हरा-भरा माहौल यहां मिलेगा। स्मार्ट सिटी के तहत इसका निर्माण पूरा कर लिया गया है अब लोकार्पण का इंतजार किया जा रहा है।

