
बिलासपुर :- सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय महिला के साथ धोखाधड़ी कर कुदुदण्ड स्थित मकान की रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया है। पीड़िता कृष्णा बाई ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने तिफरा की जमीन दिखाने के बहाने उनके नाम का मुख्तियारनामा तैयार कराया और उसमें मकान व जमीन दर्ज कर रजिस्ट्री कर दी।शिकायत के अनुसार, कृष्णा बाई वार्ड क्रमांक-16, विष्णु नगर कुदुदण्ड में परिवार सहित रहती हैं। तिफरा में 0.33 एकड़ जमीन की बिक्री के संबंध में सौरभ मिश्रा और अनूप उर्फ सूर्या कश्यप से बातचीत हुई थी। जमीन की सटीक स्थिति न बताने पर आरोपियों ने खोजबीन के बहाने 29 अप्रैल 2022 को मुख्तियारनामा तैयार कराया, जिसमें धोखे से कुदुदण्ड का मकान व जमीन दर्ज कर दी गई।करीब छह महीने बाद पीड़िता को पता चला कि 31 अक्टूबर 2022 को शाम को सौरभ मिश्रा ने उनके मकान जमीन की रजिस्ट्री रोशन दयालानी के नाम कर दी है। पीड़िता का कहना है कि उन्होंने न तो इस संपत्ति को बेचने की सहमति दी थी और न ही उन्हें कोई राशि प्राप्त हुई।पुलिस ने कृष्णा बाई की शिकायत पर सौरभ मिश्रा, अनूप कश्यप और उनके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।