
इन दोनों छत्तीसगढ़ में रेत उत्खनन का काम बंद है 15 जून से 15 अक्टूबर तक हर वर्ष नदियों से रेत निकालने पर प्रतिबंध होता है लेकिन फिर भी अवैध उत्खनन इन दोनों छत्तीसगढ़ के हर क्षेत्र में जोरों पर है राजिम क्षेत्र से भी अवैध उत्खनन के मामले में प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई है खनिज विभाग और टास्क फोर्स की टीम ने यहां कार्य करने वाली एक माउंटेन मशीन और सात हाइवा वाहन को जप्त किया है यह कार्रवाई
कलेक्टर बी एस उइके के निर्देश पर कि गई है।बताया जा रहा है।की फिंगेश्वर से लगे ग्राम बिड़ौरा के सूखा नदी में अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा था।जिसके बाद या कार्रवाई की गई है तो वहीं जप्त वाहनों को फिंगेश्वर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। देखा जा रहा है कि शासन की सख्ती के बाद भीअवैध उत्खनन को लेकर माफियाओं में थोड़ा भी भय नहीं है थोड़ी-थोड़ी कार्रवाई के बाद उन्हें शासन के द्वारा छोड़ दिया जाता है जिसकी वजह से इनके हाउस में बुलंद हो रहे हैं इस दिशा में अगर कड़ी कार्रवाई की जाए तो इस तरह के अवैध उत्खनन के मामलों में कमी आ सकती है।