
बिलासपुर :- खुद को संजय दत्त का जबरा फैन बताने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ चिट्टू अवस्थी को फिल्म स्टार संजय दत्त का जन्मदिन मनाना महंगा पड़ गया। मध्य नगरी चौक में भीड़ जुटाकर और राजनेताओं को बुलाकर किया गया जश्न पुलिस की नजर में आ गया, जिसके बाद धारा 285 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई को गुरुदेव अवस्थी ने सार्वजनिक स्थल पर संजय दत्त का जन्मदिन अपने अंदाज में मनाया। इस दौरान लाउड म्यूजिक, भीड़ और वाहनों की आवाजाही बाधित होने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने व्यवस्था भंग करने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।आरोपी के खिलाफ न केवल बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया, बल्कि अलग से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। पुलिस ने साफ कहा है कि सार्वजनिक व्यवस्था में खलल डालने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।