
मस्तुरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी अदीप कुमार वर्मा उर्फ टेंगना वर्मा को ग्राम बिरकोना से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो 100 ग्राम गांजा, एक कार और मोबाइल समेत ₹7,11,000 का माल जब्त किया था।जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा वेगनआर कार से उड़ीसा के बरगढ़ से गांजा लेकर जयरामनगर-गनियारी मार्ग से कोटा जाने वाला है। मस्तुरी पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से गांजा बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने चार वर्षों से गांजा तस्करी में संलिप्त होने की बात कबूल की।मामले में दूसरे आरोपी विनोद कुमार औधोलिया को भी धरमजयगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जिले में अवैध मादक पदार्थों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।