
मसीहियों के दुख भोग सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को गुड फ्राइडे का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मसीहियों के द्वारा यीशु के मृत्यु पूर्व अंतिम चरणों में क्रूस पर से कहे गए सात वाणियों पर गहन मनन चिंतन किया गया। इस पर सात वक्ताओं के द्वारा वाणियों पर प्रकाश डाला गया ।चर्च ऑफ़ क्राइस्ट सीएमडी,चर्च में निर्वाचित प्राचीन समिति के सीनियर पास्टर सुदेश पाल समूह द्वारा तक गुड फ्राइडे की विशेष आराधना की गई। जिसमें सात वाणियों पर भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये । इस मौके पर सभी ने प्रभु यीशु को याद करते हुए इस दुख के पर्व को मनाया।सात वाणियों में किए गए विचारों को प्रकट करते हुए यहां सभी मसीह जनों को इन ओनियो के मुख्य उद्देश्य से अवगत कराया गया इस संबंध में जानकारी देते हुए चर्च के पास्टर सुदेश पाल ने बताया कि गुड फ्राइडे किया पर्व आमतौर पर दुख का पर्व होता है जिसे मसीहीजन श्रद्धा के साथ मनाते हैं