30.3 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

गुणवत्ता की कसौटी पर खरे निर्माण ही विकास का आधार – अरुण साव,बीआईएस के दो दिवसीय प्रशिक्षण में पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को नए मानकों की दी जा रही जानकारी…

उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए मानकों की पूरी जानकारी और सही सामग्री का चयन बेहद जरूरी है। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा रायपुर के नवीन विश्राम भवन में पीडब्ल्यूडी अभियंताओं के लिए आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने यह बात कही।श्री साव ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार में अलग-अलग कंपनियों की विभिन्न गुणवत्ता और कीमत वाली सामग्री उपलब्ध हैं। ऐसे में मानकों के अनुरूप प्रमाणित सामग्रियों का उपयोग ही टिकाऊ और सुरक्षित निर्माण की गारंटी है। उन्होंने अभियंताओं से अपने पर्यवेक्षण में हो रहे कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और इस प्रशिक्षण से अधिकतम लाभ लेने की अपील की।कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो का यह प्रयास इंजीनियरों को देश-विदेश में प्रचलित मापदंडों से अवगत कराने के लिए सराहनीय है। उन्होंने कहा कि फील्ड में कार्य करते समय मानकों का कड़ाई से पालन ही राज्य के निर्माण कार्यों की साख बढ़ाएगा। इस अवसर पर बीआईएस के क्षेत्रीय निदेशक सुमन कुमार गुप्ता और वैज्ञानिक मधुरिमा माधव ने भी विचार व्यक्त किए।दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सिविल और इलेक्ट्रिकल कार्यों से जुड़े नए मानकों पर विशेषज्ञों द्वारा सत्र लिए जा रहे हैं। सिविल कार्यों में डी.एस. धपोला, डॉ. आदित्य प्रताप सान्याल, डॉ. आर.पी. देवांगन, डॉ. प्रवीण निगम और डॉ. ललित कुमार गुप्ता मार्गदर्शन दे रहे हैं, जबकि इलेक्ट्रिकल कार्यों में बाबुल चक्रवर्ती, उमा शंकर, सुहासकृष्णन के.वी. और भावना कस्तुरिया मानकों की बारीकियां समझा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles