
बिलासपुर जिले में गौवंश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे बड़ी संख्या में गौवंश काल का ग्रास बन रहे हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए गांवों में गौवंश के सुरक्षित विचरण हेतु स्थायी समाधान की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा बनाई गई सड़कें या तो सकरी हैं या अधूरी, जिससे वाहन तेज गति से चलते हैं और गौवंश की टक्कर से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने मांग की कि गौवंश के लिए अलग सुरक्षित रास्ता तैयार किया जाए ताकि गांवों में उनके विचरण में कोई बाधा न आए और उनकी जान की रक्षा हो सके।

ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया कि पूर्व में भी कई बार प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई स्थायी कार्यवाही नहीं की गई। जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर से मांग की कि गांवों में गौवंश की सुरक्षा के लिए ठोस और जल्द कदम उठाए जाएं, साथ ही प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही पर रोक लगाई जाए। कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह भी कहा कि गौसेवा और गौ रक्षा केवल राजनीति का विषय नहीं, बल्कि समाज की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि प्रशासन जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में विजय केशरवानी, रामचंद्र यादव, संतोष चंद्रा समेत कई नेताओं ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और जिला प्रशासन से तत्काल प्रभावी कार्यवाही की मांग की।