

बिलासपुर- चिंगराजपारा के रहवासी यहां मौजूद शराब भट्टी के बगल में चकना दुकान संचालक से काफी परेशान थे उनके द्वारा यहां प्लास्टिक के ग्लास बोतल आदि सड़कों पर फेंक दिए जाने की वजह से इन्हें आवाजाही में काफी परेशानी होती थी जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने नगर निगम आयुक्त को की थी जिसके बाद नगर निगम प्रबंधन के द्वारा इन सभी दुकानदारों को सफाई रखने और यहां अव्यवस्था न करने की हिदायत दी थीलेकिन उसके बाद भी सुनवाई नहीं होने पर शनिवार को नगर निगम अतिक्रमण विभाग के द्वारा यहां तीन दुकानों पर सील बंद की कार्रवाई की गई है चकना दुकान पर किए गए इस सेल कार्रवाई के बाद आसपास के क्षेत्र में लगने वाले ठेले खोमचे पर भी कार्रवाई की गई है क्योंकि लगातार इस क्षेत्र से नगर निगम को शिकायत मिल रही थी जिसके बाद भले ही नगर निगम ने कार्यवाही कर दी हो लेकिन इस दुकान को सील करने का वास्तविकता कार्य अबकारी विभाग का है लेकिन न जानेक्यों विभाग इस दिशा में ध्यान नहीं देता जिसकी वजह से दूसरे विभाग को यहां पहुंचकर उसे काम को पूरा करना पड़ता है नगर निगम के द्वारा भले ही दुकान को सील करने की कार्रवाई कर दी गई हो लेकिन जामनगर निगम के अतिक्रमण शाखा के लोग कार्रवाई करने पहुंचे तो उनके साथ हुज्जत बाजी भी की गई लेकिन इन सब से दूर अतिक्रमण विभाग के द्वारा अपना काम पूर्णता संपूर्ण किया गया।