भाटापारा सिटी कोतवाली पुलिस ने दो बैटरी चोरो को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बैटरी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 15000 रुपए है। 11 सितंबर रात 9:00 बजे नरेश सिंह रिसदा बाईपास जैन ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने अपना हाईवा खड़ा कर खाना खाने चला गया था। जब वह लौटा तो देखा कि हाइवा में लगे तो बैटरी गायब है, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार की और बताया कि अपनी जरूरत पूरी करने के लिए यह लोग सड़क किनारे खड़े ट्रक से बैटरी चोरी करने का ही काम करते हैं। इससे पहले भी इन्होंने कई ट्रक से बैटरी चोरी कर उसे बलोदा बाजार के दुकान में बेच दिया था, जिससे मिले पैसे को आपस में बांट लिया था। पुलिस ने इस मामले में छुइहा निवासी संतोष और लालू प्रसाद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की दोनों बैटरी बरामद कर ली है।
