
चौकी पंडरापाठ पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इनमें दो आरोपी चोरी करने वाले और चार चोरी की बाइक खरीदने वाले शामिल हैं। मामले में बीएनएस की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है।मामला तब सामने आया जब एक कांवड़ यात्रा के दौरान ग्राम गायबुड़ा से बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई। जांच में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम केरापाठ के दो संदेहियों हीरालाल रवि और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने गायबुड़ा, बलरामपुर और साप्ताहिक बाजार से कुल चार मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों ने चोरी की बाइक क्रमशः 5,000 से 14,000 रुपये में विभिन्न लोगों को बेच दी थी।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खरीदारों विजय रवि , धनसाय रवि , मनोज कुमार रवि और एक नाबालिग से बाइक बरामद की। चार बालिग आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि दो नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। कार्रवाई में चौकी प्रभारी सतीश सोनवानी, साइबर सेल और पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।