
जशपुर जिले के चौकी कोतबा क्षेत्र के ग्राम लकरामुड़ा में जादू-टोना के शक में एक परिवार पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत चार आरोपियों बलिचंद्र डहरे, सुदर्शन डहरे, माधुरी डहरे और शांति बाई डहरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।घटना 26 जुलाई की शाम हुई, जब आरोपी बलिचंद्र डहरे ने पड़ोसी ओम प्रकाश सोनी पर टोनही कर उसके बच्चे की मौत का आरोप लगाकर गाली-गलौज और धमकी दी। कुछ देर बाद आरोपी अपने परिजनों के साथ पीड़ित के घर में घुस आया और टांगिया व ईंट से हमला कर दिया, जिसमें ओम प्रकाश सहित उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल रेफर किया गया।मामले में बीएनएस की धाराओं और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि टोनही एक अंधविश्वास है, इससे बचें और अपने परिजनों को भी जागरूक करें।