
बिलासपुर — जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया इस मौके पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के दोनों अध्यक्ष ने सरकार के द्वारा जारी किए गए बिजली बिल हाफ योजना को बंद करने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शासन का यह निर्णय आम आदमी के लिए काफी घटक है। क्योंकि यही एक योजना थी जो आम आदमी को सीधा फायदा पहुंचती थी परंतु अब जिस तरह से सरकार ने केवल 100 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना का लाभ जनता को देने का निर्णय लिया है वह एक तरह से जनता के साथ अत्याचार है क्योंकि आमतौर पर किसी भी घर की यूनिट महीने में 100 यूनिट नहीं आती है लिहाजा अगर सरकार यह तर्क दे रही है कि 100 यूनिट तक की खपत पर हाफ योजना चालू रहेगी तो फिर एक तरह से या समझा जाए की 99% यह योजना बंद हो गई है क्योंकि किसी भी घर की बिजली की खपत प्रतिमा 100 यूनिट से ज्यादा ही है कांग्रेस ने आरोप लगाया कि अगर सरकार इसी तरह जनता के जनहित कार्य योजनाओं को बंद कर दी गई तो फिर विपक्ष जनता के बीच इसे लेकर जाएगा और सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनः विचार करने विवश करेगा।