जीएसटी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला द्वारा स्टेट जीएसटी कमिश्नर मुकेश मीणा से सौजन्य मुलाकात की, बिलासपुर स्टेट जीएसटी कमिश्नर मुकेश मीणा आज बिलासपुर दौरे पर पहुंचे। जहां वे कलेक्ट्रेट के मंथन कक्ष में वे विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैठक ली। जिसमें जीएसटी विभाग में होने वाली कमियों को दूर करने के विषय में संभागीय स्तरीय और राज्य स्तरीय अधिकारी बैठक में शामिल हुए। जिसमें रायपुर जीएसटी हेडक्वार्टर से भी अधिकारी उपस्थित हुए हैं। अधिकारियों की बैठक लेकर यह रणनीति बनाने की योजना चल रही है कि कैसे भ्रष्टाचार को कम किया जाए। इसके पूर्व जीएसटी बार एसोसिएशन बिलासपुर के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला सहित जीएसटी बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बुके भेट कर उनका स्वागत किया और कमिश्नर मीणा से मुलाकात के लिए समय मांगा, जिसके लिए मुकेश मीणा ने रायपुर हेड क्वार्टर में मिलने हेतु आश्वासन दिया। जिसके लिए जीएसटी बार बिलासपुर के सदस्यों ने मुकेश मीणा को आभार व्यक्त किया गया।
