जुए के फड़ पर छापामारी करते हुए चौकी गिरोधपुरी पुलिस ने तीन जुआरियो को रंगे हाथ पकड़ा है, जिनके पास से 37 हजार रुपये जप्त किए गए। ऑपरेशन विश्वास के तहत पुलिस ने सूचना के बाद ग्राम गिंदोला के जंगल के अंदर रेड कार्यवाही की तो उनके हाथ 3 जुआरी लगे। पुलिस ने इस मामले में ग्राम गोधना नवागढ़ जांजगीर चाम्पा निवासी अविनाश , पामगढ़ निवासी बाल्मीकि और बिलाईगढ़ निवासी शिवकुमार को गिरफ्तार कर उनके पास से नगद रकम, मोटरसाइकिल, मोबाइल आदि जप्त कर लिया है।
