झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर भया दोहन करने और लाखों रुपए की वसूली करने वाली रवीना टंडन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने पुष्प माला और लक्ष्मीकांत को पहले ही गिरफ्तार किया था। बलौदा बाजार शहर और आसपास के क्षेत्र में झांसे में लेकर महिला संबंधी अपराध में फंसाने और लोक लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की वसूली का यह सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह पूरा गैंग सोनियोजित तरीके से काम कर रहा था। एक दिन पहले ही पुलिस ने पुष्प माला फेकर और लक्ष्मीकांत केसरवानी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में पुलिस ने अब रवीना टंडन को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बिल्हा थाना क्षेत्र के दगोरी की रहने वाली है।
