
बिलासपुर शहर में लंबे समय से बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। खासकर कार्यालयों और व्यस्त सड़कों के आसपास जाम की स्थिति आम बात हो गई है। ऐसी ही एक तस्वीर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर देखने को मिली, जहां सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों ने यातायात को पूरी तरह बाधित कर रखा था। हालांकि यातायात पुलिस समय-समय पर शहर में ट्रैफिक सुधारने के लिए कार्यवाही करती रहती है, लेकिन अब नगर निगम भी इस दिशा में सक्रिय नजर आ रहा है। निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह कदम शहर में सुगम यातायात व्यवस्था स्थापित करने की दिशा में उठाया गया है।कलेक्टर कार्यालय के बाहर नगर निगम की टीम ने सोमवार को दोपहिया और चारपहिया वाहनों को लॉक कर कार्रवाई की। ये वाहन सड़कों पर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। निगम की यह कार्यवाही लोगों को साफ संदेश देती है कि अब यातायात नियमों की अनदेखी करने पर सख्त कार्रवाई से नहीं बचा जा सकता। नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमील शर्मा ने बताया कि निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। सिर्फ ठेले और गुमटियों पर ही नहीं, बल्कि नियमों को तोड़कर पार्किंग करने वाले वाहन चालकों पर भी समान रूप से सख्ती बरती जा रही है। नगर निगम की इस कार्यवाही का उद्देश्य है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो और आम जनता को सुगम आवागमन मिल सके। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रकार की नियमित कार्रवाई से लोग भी ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होंगे और अव्यवस्थित पार्किंग की प्रवृत्ति पर लगाम लगेगी।