
बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में ठगी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को, जो करीब एक वर्ष से फरार था, को उसके निवास स्थान से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी ने प्रार्थी से धोखे से दो लाख पचास हजार रुपये और एक कार लेकर उसे आर्थिक लाभ का झांसा दिया था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी आदित्य श्रीवास्तव ने 3 फरवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पूर्व आरक्षक श्रीकांत मार्को से जान-पहचान थी, जिसने पीएचई विभाग में कार लगाने और मुनाफा दिलाने का झांसा देकर टाटा जेस्ट कार और नकद 2,50,000 रुपये ले लिए। लेकिन आरोपी ने न तो कार को कहीं लगाया और न ही पैसे लौटाए। प्रार्थी द्वारा बार-बार रकम और वाहन की मांग किए जाने के बावजूद आरोपी टालमटोल करता रहा और फिर पूरी तरह से संपर्क तोड़ कर फरार हो गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। लगातार तलाश के बाद 30 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर बंधवापारा, सरकंडा लौटा है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत मार्को को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की है। पुलिस ने ठगी जैसे अपराधों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।