
बिलासपुर :- साइबर ठगों ने एक वरिष्ठ नागरिक को डिजिटल गिरफ्तारी के नाम पर डराकर 57 लाख रुपये हड़प लिए। ठगों ने खुद को जेट एयरवेज के सीईओ नरेश गोयल मामले से जोड़ते हुए पीड़ित को अपराध में फंसाने की धमकी दी और बैंक से बैंक ट्रांजेक्शन कराने पर मजबूर किया।पुलिस के अनुसार पीड़ित को फोन कर आरोपियों ने कहा कि उनका नाम नरेश गोयल से जुड़े एक बड़े धोखाधड़ी मामले में आ रहा है और जल्द ही आरबीआई व बैंक उनके खातों को ब्लॉक कर देंगे। डिजिटल गिरफ्तारी से बचाने के बहाने ठगों ने पीड़ित को एक्सिस बैंक से 50 लाख रुपये और एचडीएफसी बैंक से 7 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए तैयार कर लिया।ठगों ने पीड़ित से कहा कि यह रकम जांच खाते में डालनी होगी,जिससे मामले से उनका नाम हट जाएगा।डर और भ्रम के कारण पीड़ित ने बताए गए खातों में रकम स्थानांतरित कर दी। कुछ समय बाद जब उन्होंने बैंक और पुलिस से संपर्क किया तो ठगी का पता चला।घटना की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लेनदेन से जुड़े खातों और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।