
बिलासपुर :- तंवर समाज के दर्जनों बुजुर्ग, महिलाएं और युवा रविवार को बिलासपुर पहुंचकर डीएसपी मैंखलेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि डीएसपी ने समाज के बाहर विवाह करने के कारण उन्हें बहिष्कृत करने पर नाराज होकर पद और प्रभाव का दुरुपयोग किया तथा समाज के प्रतिष्ठित लोगों के खिलाफ कोटा थाने में झूठी एफआईआर दर्ज करवाई।आरोप है कि यह मामला कोरबा जिले से संबंधित होते हुए भी डीएसपी ने एफआईआर बिलासपुर जिले के कोटा थाने में दर्ज कराई, जो कानूनी प्रक्रिया का उल्लंघन है। समाज के लोगों ने इसे पूरी तरह से एकपक्षीय कार्रवाई और बदले की भावना से प्रेरित बताया। शिक्षकों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि जिन पर मामला दर्ज हुआ है, वे समाज के सम्मानित लोग हैं, लेकिन पुलिस ने निष्पक्ष जांच नहीं की।समाज ने इस मामले में पुलिस विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शिकायत एसपी और आईजी से की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द निष्पक्ष जांच शुरू नहीं हुई, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।