तखतपुर और एसीसीयू की टीम नें नशे पर प्रहार करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है.पुलिस को सूचना मिली तखतपुर का ही अमित ठाकुर नशीला इंजेक्शन एम्पुल पड़रिया रोड में बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, जिस पर तखतपुर पुलिस और एसीसीयू की टीम नें घेराबंदी कर उसे पकड़ा, कार की चैकिंग में उसके पास से 54 नग रेक्सोजेसीक इंपुल जब्त किया गया, आरोपी से कड़ी पूछताछ में ही पता चला कि वह, नशे के इंजेक्शन पथरिया निवासी महेंद्र सागर के द्वारा इसके पास पहुंचा जा रहा है साथ ही कुछ नशे के इंजेक्शंस रेक्सोजेनिक एम्पुल इसके पास लाने वाला है ,पुलिस नें टीम लगाकर उस नशे के सप्लायर महेंद्र को भी घेराबंदी कर पकड़ा और 300 नग नशे के इंजेक्शन और परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल को जप्त कर तीनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

