
बिलासपुर कलेक्टर आदेशानुसार जिले के अन्य शासकीय स्कूलों सहित तारबहार स्वामी आत्मानंद शेख़ गफ्फार शासकीय इंग्लिश मीडियम में इस वर्ष का पहला मेगा पेटीएम हुआ आयोजन, जिसमें स्कूल के शिक्षक गण एवं पालको का संवाद होना बहुत जरूरी है। प्राइमरी से लेकर हाईस्कूल तक के स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के साथ पालक भी मेगा पेटीएम में हुए शामिल।
स्कूल की प्राचार्या उषा चंद्रा ने बताया विधार्थियों का भविष्य कैसा होना चाहिए सभी विधार्थियों को स्कूल गणवेश में आना चाहिए, स्कूल में ज्यादा छुट्टी नहीं लेना चाहिए जिससे विद्यार्थी को पढ़ाई मे पीछे हो जाएं रोजाना स्कूल आना चाहिए डीसीपलींग में रहना चाहिए माता-पिता को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि बच्चा क्या कर रहा है स्कूल जा रहा है या नहीं पढ़ाई। रोजाना आने के साथ हर शनिवार को विधार्थियों को स्कूल आना चाहिए इस दिन बच्चों को खेलकूद, निबंध,गायन,एवं कला के क्षेत्र में समझने का समय मिलता है। मीडिल स्कूल के प्राचार्य बिनोद बेक ने जिस तरह से तीन चक्कों के पहिए का उदाहरण विधार्थियों के जीवन के लिए एक नयी सीख दी है यह वास्तव में सच्चाई को दर्शाता है। अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू ने कहा स्कूल में जो भी मूल भूत सुविधा है उसे शासन से दिलाने का प्रयास करेंगे जिससे स्कूल मूल भूत सुविधा से वंचित ना हो और तारबहार स्वामी आत्मानंद शेख़ गफ्फार का विकास हो सके।
इस मेगा पेटीएम में स्कूल की प्राचार्या उषा चंद्रा, विधायक प्रतिनिधि राजेश साहू, सीनियर लेक्चरर मनोज देवांगन,मीडिल स्कूल प्राचार्य सरिता शुक्ला,मीडिल स्कूल बिनोद बेक, स्कूल के अन्य शिक्षकगण के साथ पालक भी उपस्थित थे।