

बिलासपुर- आवारा मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए अब तारबाहर अंडरब्रिज के दोनों छोर पर कैटल कैचर लगाए जा रहे हैं।इससे राहगीरों और वाहन चालकों को मवेशियों से मिल रही दिक्कतों से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।रेलवे प्रशासन ने यह कार्य 15 जुलाई से शुरू किया था, जिसे पहले 25 जुलाई तक पूरा करने की योजना थी,लेकिन तकनीकी कारणों से अब यह समयसीमा बढ़ा दी गई है।अब तारबहार अंडरब्रिज 10 अगस्त, रविवार तक पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान आमजनों को चुचुहियापारा अंडरब्रिज का वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि हमारा प्रयास है कि शहर के सभी प्रमुख अंडरब्रिजों को मवेशियों की बाधा से मुक्त कर सुरक्षित बनाया जाए। तारबहार अंडरब्रिज में एक तरफ का कैटल कैचर इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है और दूसरी तरफ का काम तेज़ी से चल रहा है। रेल प्रशासन ने इस असुविधा के लिए खेद जताया है और आम जनता से सहयोग की अपील की है। काम पूरा होने के बाद शहरवासियों को मिलेगी एक बड़ी राहत एक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित मार्ग।