
बिलासपुर :- बिलासपुर रेल मंडल ने तारबाहर अंडरब्रिज में मवेशियों की आवाजाही रोकने के लिए काऊ कैचर लगाने का कार्य तय समय से पहले सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।रेल प्रशासन ने घोषणा की है कि 7 अगस्त 2025 की रात 11 बजे से यह अंडरब्रिज पुनः आम जनता के लिए सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन हेतु खोल दिया गया है।गौरतलब है कि 15 जुलाई 2025 से यह अंडरब्रिज अस्थायी रूप से बंद था। पहले यह कार्य 10 अगस्त तक पूरा करने की योजना थी, लेकिन तकनीकी कारणों के बावजूद रेल प्रशासन ने निर्धारित समय से पहले काम खत्म कर दिया। काऊ कैचर लगने से अब मवेशियों की आवाजाही पर रोक लगेगी और वाहनों के सुरक्षित आवागमन में कोई बाधा नहीं होगी।रेल प्रशासन ने आम नागरिकों से सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है और आश्वासन दिया है कि सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यों को तत्परता से पूरा किया जाएगा।इस पहल से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम हो जाएगी।