
राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक और भीषण सड़क हादसा सामने आया। इस हादसे में एक रेनॉल्ट डस्टर कार खड़ी हुई ट्रक के पीछे से जा टकराई, जिसमें सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवारों के शरीर से काफी मात्रा में खून बह गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी तरह का कोई जानवर का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस भयानक हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटे लगी है।