थाना तोरवा अंतर्गत दर्री खपरी के नेशनल हाइवे किनारे खेत मे मिली लाश के मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली है। जबकि तोरवा पुलिस ने खुद मामले को हत्या करार दिया है।क्योंकि उसके गर्दन में चोट के निशान पाए गए हैं।हालांकि तोरवा पुलिस आसपास के संदेहियों की धर पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है।जानकारी मिली कि तोरवा पुलिस ने मामले में तकरीबन एक दर्जन संदेहियो को हिरासत में भी लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।वहीं शनिवार को हत्या के मामले में शव का पोस्टमार्टम कार्यवाही भी की गई है।पुलिस आशंका जता रही है कि किसी ने हत्या करने के बाद शव को दर्री खपरी के पास फेंक दिया है।वहीं सूत्र बता रहे है कि क्षेत्र के कुछ लोगों ने वारदात को होते भी देखा है। कुछ लोग घटनास्थल के पास शराब पिये है और यहीं व्यक्ति की हत्या कर फरार हो गए।हालांकि पुलिस के पूछताछ से बचने के चक्कर मे कोई भी सामने आकर कुछ कहने को तैयार नही है।इसलिए पुलिस को इस मामले को सुलझाने में दिक्कत हो रही है।
