
बिलासपुर :- सीपत थाना क्षेत्र की बहुचर्चित दामोदर ज्वेलर्स चोरी कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरार चल रहे एक और आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू निवासी लामीदह थाना सरई, जिला सिंगरौली को पुलिस टीम ने सटीक सुराग के आधार पर दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी में शामिल होने की बात कबूल की है।बता दें कि यह वारदात 15-16 जुलाई 2024 की दरम्यानी रात को सीपत स्थित दामोदर ज्वेलर्स में हुई थी, जहां अज्ञात चोरों ने ताले को पत्थर से तोड़कर और शटर को रॉड से उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया था। वहां से करीब 34.50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली गई थी। इस मामले में अब तक आठ आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए शेष फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।