
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक अपनी धार्मिक यात्रा के प्रथम चरण में सोमवार को देवघर से सुल्तानगंज, बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने गंगा घाट में आस्था की डुबकी लगाई और अजगैबीनाथ मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। श्री कौशिक ने प्रदेश और क्षेत्रवासियों की समृद्धि व विकास के लिए मंगल कामना की। इसके बाद सुल्तानगंज से गंगाजल संग्रह कर बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के दर्शन हेतु रवाना हुए।उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी यात्रा बाबा बैजनाथ धाम, बाबा वासुकिनाथ मंदिर, कालीघाट माँ काली और माँ कामाख्या देवी के दर्शन के उद्देश्य से प्रारंभ हुई है। इस अवसर पर क्रेड़ा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व विधायक रजनीश सिंह, डॉ. देवेंद्र कौशिक सहित कई गणमान्य नागरिक यात्रा में सहभागी बने। धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि श्रावण मास में भगवान शिव के चरणों में आत्मा को समर्पित करने का पावन अवसर है।