
बिलासपुर :- तारबाहर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के रॉबर्टगंज से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में अंबिकापुर निवासी अभिषेक बारी और मेडिकल स्टोर संचालक सुमित कुमार केसरी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ धारा 21बी और 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।जानकारी के अनुसार 30 जून को पुलिस ने पुराना बस स्टैंड इलाके से नशीली दवाइयों की बिक्री करते हुए तीन आरोपियों कुनाल रजक, राहुल कुमार पाटले और प्रिंस बारी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि इस रैकेट में अंबिकापुर निवासी अभिषेक बारी और यूपी के रॉबर्टगंज निवासी सुमित कुमार केसरी भी शामिल हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम ने दोनों फरार आरोपियों की तलाश शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करते हुए रॉबर्टगंज में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में अभिषेक बारी ने स्वीकार किया कि वह रॉबर्टगंज स्थित अपने नाना के घर आता-जाता था और इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक सुमित कुमार केसरी से उसकी जान-पहचान हुई।सुमित ने उसे बताया कि उसके पास नशीली टेबलेट उपलब्ध है, जिसे वह अंबिकापुर और बिलासपुर में बेच सकता है। दोनों ने मिलकर अवैध बिक्री का कारोबार शुरू किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।