शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर नियंत्रण को लेकर बिलासपुर पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।जबकि बीते दिनो गृहमंत्री ने भी पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक लेकर बढ़ते अपराध के ग्राफ पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।बावजूद इसके शहर में रोजाना हो रहे चाकूबाजी,,हाफ मर्डर और मर्डर पुलिस की पोल खोल रही है।अब थाना तोरवा क्षेत्र के ढेका दर्री घाट नेशनल हाइवे के पास फिर से एक खून से सनी लाश मिली है।इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।सूचना पाकर मौकाए वारदात पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव शिनाख्ती कार्यवाही में जुट गई।हालांकि मृतक की शिनाख्ती नही हो सकी।इस दौरान पाया गया कि अज्ञात मृतक के गले मे गम्भीर चोट के निशान थे मानो किसी ने मृतक का गला रेतकर उसे दर्री घाट नेशनल हाइवे के पास फेंक दिया हो।तोरवा पुलिस ने इसकी जानकारी एएसपी उमेश कश्यप को दी।जिसके बाद एएसपी एवं एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।हालांकि जांच के दौरान पुलिस और एफएसएल की टीम को किसी तरह का कोई सुराग हाथ नही लगा।इसलिए इस मामले को भी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट सकते हैं।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए शव जिला अस्पताल भेज दिया है।
