

बिलासपुर :- मौलाना कारी बशीर की पत्नी सलमा की मौत का मामला अब और रहस्यमय होता जा रहा है। हाल ही में सामने आई प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सलमा की मौत से पहले उसके साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गई थी। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई जांच में शव के चार अलग-अलग हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, जिनमें सबसे गहरी चोट दाहिनी छाती पर दर्ज की गई है। हालांकि बिलासपुर पुलिस को ऑफिशियल पीएम रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।परिजनों के हाथ लगी रिपोर्ट के अनुसार दाहिने कंधे से करीब 5 सेंटीमीटर नीचे सीने पर 2.5 सेंटीमीटर लंबा और 2 सेंटीमीटर चौड़ा घाव मिला। इसके अलावा दाहिने हाथ और दोनों भुजाओं पर भी स्पष्ट रूप से चोट के निशान देखे गए। मृतका के चेहरे और मुंह के अंदर एसिड से जलने के भी संकेत मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मौत में एसिड का भी इस्तेमाल हुआ हो सकता है।डॉक्टरों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सलमा का विसरा आंतरिक अंगों का नमूना संरक्षित कर लैब भेज दिया है, जिससे मौत के असल कारणों का पता चल सके। 26 जुलाई को रामपुर प्रशासन ने शव को कब्र से निकालकर विशेष टीम से पोस्टमार्टम कराया था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है और पुलिस कार्रवाई में देरी कर रही है।मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल ने कहा कि अब तक बिलासपुर पुलिस को आधिकारिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलते ही तथ्यों के साथ पूरी जानकारी साझा की जाएगी। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।