पहले चरण के मतदान में दिखा गजब का उत्साह…. नक्सल गढ़ में 64 फीसदी तक हुआ मतदान सबसे कम बीजापुर हुआ मतदान…
(G न्यूज डेस्क) छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के लिए मतदान के तीन बजे तक के अनुमानित औसत आँकड़े 64.04 फ़ीसदी हैं… इनमें सबसे कम मतदान बीजापुर में हुआ है जबकि सबसे अधिक औसत मतदान प्रतिशत उत्तर बस्तर कांकेर में दर्ज किया गया है…वहीं कई प्रशासनिक अधिकारियों की क़तार में लग कर वोट देने की तस्वीरें भी सामने आई हैं…सुकमा में दो जगहों पर मुठभेड़ की खबरें हैं..
ये है तीन बजे तक के औसत अनुमानित आँकड़े
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक औसत अनुमानित मतदान प्रतिशत 58.85 है.. इनमें उत्तर बस्तर कांकेर के अंतागढ़ में 65.67%, कांकेर में 68%, भानुप्रतापपुर में 68.50%, कबीरधाम के कवर्धा में 41.67% और पंडरिया में 60.40%, कोंडागांव के केशकाल में 60.11% और कोंडागांव में 69.03%,खैरागढ-छुईखदान-गंडई में 64.48%,दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 51.90%, नारायणपुर में 53.55%,बस्तर के चित्रकोट में 56.90%,जगदलपुर में 60.75%, बस्तर में 65.20%,बीजापुर में 30%, मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी में 73%, राजनांदगाँव के खुज्जी में 67.07%, डोंगरगढ में 61.20%,डोंगरगाँव में 62.80%,राजनांदगाँव में 62%, और सुकमा में 50.12 प्रतिशत मतदान अनुमानित है…
मतदान केंद्र में दोपहर बाद महिलाओं की उपस्थिति बढ़ी
मतदान केंद्रों में दोपहर बाद महिला मतदाताओं की संख्या प्रभावी रुप से देखी जा रही है… कई तस्वीरें प्रशासनिक अधिकारियों की भी हैं… इनमें आईजी बस्तर पी सुंदरराज कमिश्नर बस्तर श्याम धावड़े शामिल हैं जो क़तार में लगे हुए वोट देने का इंतज़ार कर रहे हैं….
सुकमा में मुठभेड़ की फिर से खबरें हैं। हमारे स्थानीय सहयोगी के अनुसार मिनपा के रेंगापारा जूपारा के बीच और एक अन्य मुठभेड़ लखापारा के जंगल में हुई है।
विनोद कुशवाहा
एडिटर जी न्यूज़ बिलासपुर



