
बिलासपुर – साढ़े पांच लाख रुपये के पटाखा उधारी को लेकर पंकज दुबे और हरिशंकर साहू के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है। पंकज दुबे ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि हरिशंकर साहू उन्हें धमकी दे रहे हैं और जान का खतरा है।पंकज दुबे की शिकायत के बाद अब हरिशंकर साहू सामने आए हैं। उनका कहना है कि पंकज दुबे ने उनकी गारंटी पर दीपावली के समय करीब ₹5 लाख के पटाखे उधार लिए थे, लेकिन अब तक दुकानदार को उसका भुगतान नहीं किया। साहू के मुताबिक, अब दुकानदार उनसे ही रकम चुकाने की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्होंने खुद वह सामान नहीं लिया था।साहू का कहना है कि उन्होंने कभी पंकज दुबे को धमकी नहीं दी और न ही उनका कोई निजी विवाद है। वे केवल चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और पंकज दुबे द्वारा लिया गया पटाखा का बकाया पैसा संबंधित दुकानदार को वापस किया जाए, ताकि उनका नाम बेवजह इस विवाद में न घसीटा जाए।हरिशंकर साहू ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस पूरे मामले में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अगर जांच में वे दोषी पाए जाते हैं तो सजा स्वीकार करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें न्याय मिले और झूठे आरोपों से उनकी छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रही है।