
गुरुवार को बिलासपुर में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा संभागीय स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम में किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित बिलासपुर जिले के विधायक और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य पदाधिकारी मौजूद थे इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के द्वारा विभिन्न विषयों पर यह सम्मेलन आयोजित किया गया था

जिसमें एक पेड़ मां के नाम एक देश एक चुनाव सहित अन्य विषय प्रमुख थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से मौजूदा समय में छत्तीसगढ़ और केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश के विकास के लिए काम कर रही है यह दर्शाता है कि अब भारत भी विश्व मैं अपना स्थान स्थापित कर रहा है इसके अलावा एक पेड़ मां के नाम और एक देश एक चुनाव पर भी हुंकार भरते हुए

कहा कि आने वाले समय में पानी और विकास कार्य में किसी तरह की कोई अवरोध पैदा ना हो इसके लिए जरूरी है कि हम अभी शेष पर विचार करें और भाजपा की सरकार इस दिशा में काम कर रही है कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित विधायकों ने भी अपने-अपने विचार पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों के समक्ष रखें।