34.6 C
Bilāspur
Wednesday, August 6, 2025
spot_img

पिछडा वर्ग मोर्चा सम्मलेन में शामिल हुए संभाग के मंत्री विधायक और कार्यकर्ता

आज भारतीय जनता पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा संभागीय सम्मलेन का आयोजन किया गया बिलासपुर स्थित सिम्स सभागार में संभाग भर से मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें जाती जनगणना,एक देश एक चुनाव और संकल्प से सिद्धि तक और एक पेड़ मां के नाम को के लक्ष्य कर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया गया भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्धारित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ का यह पांचवां सम्मेलन था जिसका उद्देश्य मोर्चा के कार्यकर्ताओं को भाजपा के इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए तैयार करना है आज हुए इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन में डिप्टी सीएम अरुण साव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह, छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री लखनलाल देवांगन सहित संभाग के विधायक और बड़े पदाधिकारी शामिल हुए
सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर कार्यकर्ताओं को मिशन मोदी से जुड़ने आग्रह किया गया

आयोजन के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि
पिछड़ा समाज हिंदुस्तान सहित छत्तीसगढ़ में बसने वाली सबसे बड़ी आबादी है देश के विकास में पिछड़ा वर्ग की भागीदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता किंतु देश  में सर्वाधिक काल तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को हमेशा छलने का ही काम किया है उन्होंने कभी पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा नहीं दिया और ना ही पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान किया लेकिन भाजपा जब जब सत्ता में आई पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा मिला और ओबीसी आरक्षण के प्रावधान किए गए साठ वर्षों तक सत्ता का सुख भोगने वाली कांग्रेस को कभी जातिगत जनगणना की याद नहीं आई और आज जब कांग्रेस की सत्ता में आने का दूर-दूर तक संभावना नहीं दिखाई देती तब पिछड़ा वर्ग की भावना से खेलने जातिगत जनगणना का झूठा स्वांग कर रही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के प्रपंच को मात देते हुए सही नीति और नियत से देश भर में जाती जनगणना कराने का संकल्प लिया है ज जो पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए विशेषकर लाभकारी सिद्ध होगा

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कि छत्तीसगढ़ में डा रमन सिंह की नेतृत्व वाली सरकार में पिछड़ा वर्ग हितों को ध्यान में रखते हुए लाखों ओबीसी विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ मिला राज्य के प्रमुख शहरों में नवीन छात्रावासों का विस्तार किया गया रमन सिंह सरकार द्वारा सशक्त सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के जरिए ओबीसी सहित राज्य में स्वास्थ्य बीमा मुक्त इलाज आवास योजना और जन कल्याणकारी योजनाये लागू की गई जिसका सीधा लाभ ओबीसी वर्ग को मिला भाजपा सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में भी ओबीसी वर्ग को ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले इस बात की चिंता की विष्णु देव साइन की नेतृत्व वाली सरकार ने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण को 50% तक बढ़ाया जिस पंचायत व शहरी निकायों में समाज का प्रतिनिधित्व ऐतिहासिक रूप से बड़ा

बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह कल संकल्प से सिद्धि का कल है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पिछले 11 वर्षों में देश की दशा और दिशा में व्यापक परिवर्तन देखने को मिला है आज हमारा देश विश्व की चौथी की बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर ऊपरी है वहीं सामरिक दृष्टि से देश आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ी है आज हम स्वदेशी निर्मित हथियारों का राष्ट्रीय सुरक्षा में उपयोग करने के साथ ही साथ उनके निर्यात उनका निर्यात कर विदेशी मुद्रा अर्जित कर रहे हैं 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बने इस दिशा में योजना बाद ढंग से केंद्र की सरकार कार्य कर रही है जिससे सफलता मिलना सुनिश्चित है
सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने संबोधित किया स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक सुश्री रितु चौरसिया जी एवं आभार वाचन सह संयोजक राजेश यादव जी ने किया कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश का समिति सदस्य दिलेंद्र कौशिल ने किया

सम्मेलन में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री लखनलाल देवांगन विधायक अमर अग्रवाल धरमलाल कौशिक सुशांत शुक्ला प्रणव मरपच्ची प्रेमचंद पटेलपूर्व विधायक नारायण चंदेल भूपेन्द्र सवन्नी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश चंद्राकर प्रदेश महामंत्री खिलावन साहू पूजा विधानी महापौर राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित जायसवाल दीपक सिंह कृष्णकुमार कौशिक शैलेन्द्र यादव सहित पिछड़ा वर्ग के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
प्रति श्रीमान संपादक महोदय जी
दैनिक
द्वारा प्रणव शर्मा समदरिया
जिला मीडिया प्रभारी बिलासपुर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

132,000FansLike
3,912FollowersFollow
21,600SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles